Dil ka Aalam – Part 1 (Hindi)

सभी किरदारों का परिचय

आरज़ू(हीरोइन) एक छोटे से टाउन में रहती है जिसे कविताएँ लिखने का काफी शौक है और वो काफी सारे इनाम भी जीत चुकी है कविताओं में और दूसरी तरफ शहर मैं एक म्यूजिक स्कूल है जहा पे काफी सारे सिंगिंग ग्रुप बनते है और वह पे गाना संगीत और काफी सारे म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स बजाना सिखाते है और हर साल वह एक बहुत बड़ी प्रतियोगिता मनाई जयंती है. हमारे इस कहानी के पत्र भी उसी स्कूल में संगीत सीख रहे है और पिछले २ सालों से वो ख़िताब भी जीतते आ रहे है. काफी अच्छे कलाकार है उस ग्रूप में. उनमे से हैं विजय जो तबला और ड्रम्स बजाने में माहिर है उसी के साथ साथ  ऐश्वर्या  वोइलेन, हर्ष पिआनो ,अंशु लेखक , केशव गिटार भी और गाना भी गा लेता है ,छाया लीड लेडी सिंगर,आयुष जो धुन बनाता था और इन सब का लीडर राजा(हीरो) जो धुन बनाने के साथ साथ अच्छा गाना भी गाता है.राजा दिल से अच्छा, स्वभाव भी एकदम शांत जिसकी वजह से ही इनका ग्रुप एकजुट हो कर रहते है और यही इनकी सबसे बड़ी ताकत है . राजा दिखने मैं काफी हैंडसम है और ऊपर से काफी टैलेंटेड भी जिसकी वजह से काफी लडकियां उससे प्रभावित होती थी और उस के साथ काम करना चाहती थी. हर्ष अपने आप को प्लेबॉय समझता था और सभी लड़कियों के साथ फ़्लर्ट करता था और ग्रूप में उसकी और छाया की एक नही बनती थी. केशव बहुत दिनों से अंशु से प्यार कर रहा है पर उसने बात अभी तक उसे नहीं बतायी ये बात अंशु को छोड़ सब जानते है. अगले पांच महीने बाद म्यूजिकल कम्पटीशन शुरू होना है और हमारे ग्रूप ” आलम ” की तैयारी फीकी है क्युकी उनके पास लेखक की कमी है अब आगे क्या करें यही सोच मैं है सब.

आगे जारी है                                                                                             Part 2 के लिए यहाँ क्लिक करें
कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
01 brand
02 brand
03 brand
04 brand
05 brand
06 brand